November 17, 2024

स्कूल के प्रिंसिपल पर रिश्वत लेने का आरोप

Andhrapradesh/Alive News: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ एक मामला सामने आया है। बता दें केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचर्या पर आरोप है कि उन्होंने 193 बच्चों का दाखिला जाली प्रमाण पत्र व घुस के आधार पर किया है। ऐसे में सीबीआई ने प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि सीबीआइ ने 2022-23 के दौरान 124 और 2021-22 के दौरान 69 अपात्र छात्रों के दाखिले के संबंध में प्रधानाचार्य एस श्रीनिवास राजा के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है।

जानिए क्या है पूरा मामला
एजेंसी का आरोप है कि राजा ने अपात्र छात्रों के माता-पिता के साथ साजिश रची। आवेदनों व प्रमाणपत्रों को सत्यापित किए बिना उन्हें विभिन्न कक्षाओं में दाखिला दे दिया और यूपीआइ के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया के अपने बैंक खातों में रिश्वत ली।

सीबीआइ की विशाखापत्तनम इकाई ने राजा द्वारा 2022-23 में दिए गए दाखिलों के सत्यापन के लिए इस साल तीन और चार मई को वाल्टेयर में स्थित केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अनियमितताएं सामने आईं।

प्रधानाचार्य राजा ने रची साजिश
प्राथमिकी में कहा गया है कि राजा ने अपात्र छात्रों के माता-पिता के साथ साजिश रची और विभिन्न कक्षाओं में अयोग्य छात्रों को दाखिला दिया। प्रवेश देने के बदले में आर्थिक लाभ हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त से मंजूरी मिलने के बाद राजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।