November 6, 2024

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सक्रिय हुए अधिकारी, हीवो अपार्टमेंट से हटाया अवैध कब्जा

Faridabad/Alive News: सेक्टर-16 स्थित हीवो अपार्टमेंट में किये गये अवैध कब्जे को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा हटाया गया। पहले दिन 4 फ्लैटों पर कार्रवाई हुई। इस दौरान मौके पर पहुंचे एचएसवीपी के अधिकारियों व पुलिस को लोगो के विरोध का सामना भी करना पड़ा। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सीएम के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई।

हीवो अपार्टमेंट में अवैध कब्जा हटाने को लेकर एक पक्ष लगभग डेढ़ साल से मांग कर रहा है। शनिवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर के समक्ष शिकायत रखी गई। सीएम ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का तोड़फोड़ दस्ता रविवार को सेक्टर 16ए स्थित हीवो अपार्टमेंट पहुंचा। इससे पहले शनिवार की शाम को ही अधिकारियों ने अपार्टमेंट परिसर में इसके लिए नोटिस चस्पा दिए।

सीएम की फटकार के बाद सक्रिय हुए अधिकारी

शिकायकर्ता सुधीर भारद्वाज सहित अन्य का कहना है कि इस अपार्टमेंट में करीब दर्जनभर लोगों ने अपने फ्लैट में अवैध निर्माण किया है। जिनका फ्लैट दो-दो कमरे का था उसमें अवैध निर्माण करके बढ़ा लिया गया है। ग्रीन बेल्ट और पार्किंग में भी कब्जा है। उन्होंने शनिवार को ग्रीवांस कमेटी में शिकायत रखी। मुख्यमंत्री ने स्टेट आफिसर सिद्धार्थ दहिया को भी फटकार लगाते हुए कहा कि अवैध निर्माण पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके बाद रविवार को अवैध निर्माण गिराने एचएसवीपी का तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा। सबसे पहले पार्किंग के लिए किए गए एक अवैध निर्माण को गिरा दिया। लोगों के विरोध के कारण कार्रवाई प्रभावित हुई, हालांकि पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई हुई। अभी 40 फ्लैट से कब्जे हटाए जाएंगे। कार्रवाई के दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह मौजूद रहे।