Faridabad/Alive News: राजीव कॉलोनी स्थित पटेल पब्लिक स्कूल में शनिवार को तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
पटेल पब्लिक स्कूल में तीज के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद नारायण डागर, शिक्षाविद नरेंद्र चौहान, शिक्षाविद जयप्रकाश राय, गोविंद राम नागर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। स्कूल के प्रिंसिपल एम. एस. नागर (संजय सर) और वाइस प्रिंसिपल अमृत देवी नागर ने मुख्य अतिथियों का पुषगुच्छ देकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता और फोग डांस शामिल है। विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर उनको पुरस्कृत भी किया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल एम. एस. नागर (संजय सर) और वाइस प्रिंसिपल अमृत देवी नागर ने बताया कि तीज का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है, बड़ी धूमधाम से त्योहार मनाया जाता है। आज के बच्चों में पुरानी संस्कृति जीवित रहे इसके लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अंत में बच्चों को तीज की बधाई दी गई। इसके अलावा सभी ने झूला झूलकर तीज मनाई। कार्यक्रम में कोडिनेटर आशीष नागर, अध्यापक संजय बांगड, अहमद हुसैन, देवेन्द्र, आरती जांगडा, अध्यापक उमा, रेखा चौधरी, अर्चना ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका अदा की।