Faridabad/Alive News: स्वतंत्रता दिवस पर मानव सेवा समिति ने विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर-15ए के सभागार में परिवार मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं एफसीसीआई के प्रेसिडेंट एच. के बत्रा ने ध्वजारोहण के साथ तिरंगा झंडा फहरा कर किया।
समारोह में लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ के अध्यक्ष अशोक चौधरी समारोह अध्यक्ष के रूप में, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी एम.एल शर्मा परम सानिध्य के रूप में व समाजसेवी विष्णु गोयल, मनोज अग्रवाल, रोहताश शर्मा वेद बंसल, शुभांकित गुप्ता, प्रिंसिपल आनंद गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
बत्रा ने मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते समिति को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। समारोह में मानव परिवार के प्रतिभाशाली छात्रों को विद्या गौरव, आईआईटी डिग्री प्राप्त करने वाले सिमरदीप सिंह व पार्तिक को विद्या भूषण, समिति के सेवा प्रोजेक्ट सिलाई कढ़ाई सेंटर में पूरा सहयोग देने के लिए रेणु चथरथ, कुसुम बंसल, सविता सिंघल,अरविंदर कौर को महिला गौरव, समिति की पलवल शाखा के सक्रिय सदस्य राजबहादुर रावत, अर्जुन विरमानी, मुकेश मित्तल, संगीता गर्ग को समाज गौरव, आर्ट कला के लिए हर्षुल गोयल को कला गौरव, आयुष राज भड़ाना को युवा गौरव सम्मान देकर उनका अभिनंदन किया गया।
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, महिला मंडल चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा, उपाध्यक्ष अरुण आहूजा, दिनेश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट अमर बंसल, क्षेत्र प्रबंधक राज राठी ने सभी अतिथियों को सम्मान पट्टिका पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के नए सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में रेनू चतरथ के नेतृत्व में बाल निर्माण स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में अनूप गुप्ता, लायन अनिल अरोड़ा, कमला वर्मा, राजेंद्र बंसल, अरुणा मित्तल, रमा सरना, संघमित्रा कौशिक, सीमा मंगला, सीता वर्मा, सरिता गुप्ता, सावित्री मोर, एम एल मोदी, जितेंद्र मेहता, नरेंद्र मिश्रा, बिजेंद्र गर्ग, एमएल चावला, डॉ बनवारी लाल, पीडी गर्ग, बांकेलाल सितोनी, रघुबीर सिंह आदि मौजूद रहे।