Faridabad/Alive News: मंगलवार को सेक्टर 31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी, इस दौरान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्कूल के प्रिंसिपल उमंग मलिक ने बताया कि स्कूल में चित्रकारी, होली कार्ड बनाने जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने हिस्सा और सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिससे स्कूल होली के गीतों से गूंज उठा।
बच्चों ने लघु फिल्में दिखाई गई तथा स्कूल के अध्यापकों ने एक एक कर होली के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी बच्चों को गुझिया और अन्य मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी गई। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।