Palwal/Alive News : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग की मदद से वर्धमान आटोकेयर में लगभग 90 लोगों ने कोरोना रोधी टीके लगवाए।
टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन वर्धमान आटोकेयर के निदेशक अमित जैन, क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और क्लब की सह- संयोजक अल्पना मित्तल ने किया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ टीवीएस के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित पंत, समाजसेवी सुभाषचन्द जैन, सुमित जैन, मुकेश मित्तल, मनप्रीत कोहली, पारुल जैन आदि गणमान्य व्यक्तियों ने किया।
अमित पंत ने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन बनाकर अनूठा कार्य किया है । कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। वहीं विकास मित्तल और सुमित जैन ने भी लोगों का आहवान करते हुए कहा कि नम्बर आने पर आप अपनी उम्र के अनुसार वैक्सीन जरुर लगवाये और कोरोना वायरस को हराने में देश का सहयोग करें। लोगों को किसी भी तरह के भ्रम में नहीं आना चाहिए। इस अवसर पर डा. गौरव, प्रियंका, हर्ष शर्मा, पवन, एएनएम निशा आदि उपस्थित थे।