Faridabad/Alive News : आज जिले में मंगलवार को कोरोना के 67 मामले पॉजिटिव आए हैं। जबकि 147 लोग स्वस्थ भी हुए। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.01 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
जिला में आज 1816 लोगों के टेस्ट किए गए। जबकि जिला फरीदाबाद में 1668205 लोगों द्वारा अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 131702 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए व 1534426 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिला में 2077 लोगों के रिजल्ट आने बाकी हैं। जिला में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 7.89 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.01 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 0.43 प्रतिशत है।
कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1756963 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1751290 हो गई है।