January 24, 2025

रोज गार्डन से 6 मनचलों को किया काबू

Faridabad/Alive News: महिला थाना एनआईटी प्रभारी ने रोज गार्डन में महिलाओं को परेशान करने वाले 6 मनचलों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दुर्गा शक्ति की टीम ने मनचलों द्वारा रॉज गार्डन में महिलाओं को परेशान करने के मामले में महिला पुलिस ने 6 मनचलों को काबू किया है।

दुर्गा शक्ति पीसीआर 5 की टीम रॉज गार्डन के बाहर सादी वर्दी में उपस्थित थी कि कुछ लड़के गेट के बाहर बिना वजह खड़े हुए थे। जब लड़कियां पार्क से बाहर आने लगी तो मनचलों ने लड़कियों को देखकर उनपर कमेंट करना शुरू कर दिया। दुर्गा शक्ति की टीम लड़कों द्वारा की जा रही इस हरकत को देख रही थी जिन्होंने लड़कों को मौके से काबू कर लिया।