Chandigarh/Alive News : संक्रमण की रफ्तार कमजोर पड़ने के साथ कोरोना के दैनिक मामलों में भी गिरावट आने लगी है। लेकिन एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में हरियाणा में आज कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं चार जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला हैं। इस समय प्रदेश में संक्रमण दर घटकर 0.19 प्रतिशत रह है। रिकवरी दर 98.63 प्रतिशत पहुंच गई है। एक्टिव केस 1034 हो गई है। गुरुग्राम, भिवानी में 2-2, हिसार, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, झज्जर और नूंह में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के संक्रमण के कारण सूबे में अब तक 16157 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 9 नए संक्रमित मिले। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिन की अवधि पूरी करने पर 13 मरीजों को छुट्टी दे है। 24 घंटे के दौरान 1683 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 12 की रिपोर्ट अभी बाकी है। शहर में सक्रिय केसों की संख्या 100 रह गई है। वहीं अब तक 809 मरीजों की मौत हो चुकी है।