January 23, 2025

सूर्या ओर्थों अस्पताल के रक्तदान शिविर में 53लोगों ने किया रक्तदान

Faridabad/Alive News: रविवार को सूर्या ओर्थों अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवा और डॉक्टरों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान की महत्ता को समझाते हुए स्टेट आईएमए की प्रधान डॉ पुनीता हसीजा ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है। युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए। एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है।

शिवमणि अस्पताल की डॉ राशि ने कहा कि रक्तदान करने से कई बीमारियां दूर होती हैं। सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान कर न केवल किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, बल्कि कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इसलिए रक्तदान करें। दूसरे लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

वहीं आईएमए के पूर्व प्रधान सुरेश अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान हर एक व्यक्ति को करना चाहिए। जिससे की उनका शरीर स्वस्थ रहे और लोगों को भी प्रेरणा मिले। रक्तदान शिविर में भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली, डॉ संजय टुटेजा, डॉ ललित हसीजा, डॉ मेहता, संजय भाटिया आदि लोग मौजूद रहें।