January 12, 2025

स्नैचिंग मामले में फरार चल रहा 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम समय सिंह उर्फ सोनू है। आरोपी बल्लभगढ़ के गांव मुझेड़ी का रहने वाला है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो स्नैचिंग और एक जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के पहले 7 साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लभगढ़ के गांव रायपुर कला से गिरफ्तार किया है।