January 22, 2025

बीते 24 घंटे में 46,148 नए केस मिले, 979 मरीजों ने गवाई जान

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण मामलों में कमी आने लगी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास बने हुए हैं। इसके अलावा देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं और मौजूदा समय में देश के 12 राज्यों में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आए। जबकि संक्रमण से 979 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी तजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल 1.89 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.80 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94 फीसदी हो गयी है।