January 24, 2025

ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले 46 अधिकारी और कर्मचारी, निगमायुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण

Faridabad/Alive News: निगमायुक्त यशपाल यादव ने आज सुबह नगर निगम मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 46 अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय मेें अनुपस्थित पाये गये। इन सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि वे भविष्य में देर से कार्यालय आयेंगे तो नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

इस बारे निगमायुक्त ने बताया कि 3 जनवरी को उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये थे कि वे समय पर कार्यालय आयें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति कम से कम महीने में 8 बार चेक करें तथा इनकी रिपोर्ट स्थापना शाखा में भिजवायें ताकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मिक कार्यवाही की जा सके।

अधिकारियों के अनुपस्थित होने पर तथा उनके द्वारा 3 जनवरी को दिये गये निर्देशों की पालना न करने बारे भी स्पष्टीकरण मांगा और उनको आदेश दिये गये कि भविष्य में उपरोक्त निर्देशों की पालना न करने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।