January 22, 2025

ऑपरेशन आक्रमण के तहत 43 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 5 देसी कट्टे, 3 कारतूस, 5 चाकू, 4.938 किलोग्राम गांजा 4.81 मिलीग्राम स्मैक तथा देसी शराब की 4 पेटियां बरामद हुई है।

इसके अलावा पुलिस ने 13 पीओ, बेल जंपर को भी काबू किया गया। पुलिस द्वारा फरीदाबाद की नीमका जेल में भी सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन अधिनियम व हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराध के 6 मुकदमों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बल्लभगढ़ की शारदा कॉलोनी के रहने वाले निरंजन, नवादा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ कालू, एसी नगर के रहने वाले मोनिस, मोहना गांव निवासी सुनील, पलवल के महेश तथा नूंह के आसिफ, राजेंद्र व राजवीर का नाम शामिल है।