January 24, 2025

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 39 हजार 97 नए मामले आए, 546 लोगों की गयी जान

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है। किसी दिन मामले घट जाते हैं तो किसी भी अचानक नए केस सामने आ जाते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 39 हजार 97 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 546 लोगों ने जान गंवा दी। 

बता दें, कि देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,13,32,159 हो चुकी है, जिनमें 3,05,03,166 मरीज ठीक हो गए। इस वक्त देश में 4,08,977 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4,20,016 पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक 42,78,82,261 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।