December 22, 2024

जिले में 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि

Faridabad/Alive News : जिला में आज मंगलवार को कोरोना वायरस के 39 मामले पॉजिटिव आए हैं। जबकि 78 लोग स्वस्थ भी हुए। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

कोरोना पॉजिटिव के 5 केस अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 226 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या 231 है। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में आज 1352 लोगों के टेस्ट किए गए। जबकि जिला फरीदाबाद में 1686911 लोगों द्वारा अब तक टेस्ट करवाया गया।

कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1773952 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1771648 हो गई है।