November 17, 2024

बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 38949 नए मरीज, 542 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए। 12 जुलाई को देश में 31 हजार नए मामले मिले तो 13 जुलाई को इनकी संख्या 38 हजार पहुंच गई। इसके बाद 14 जुलाई को 41 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ गए और 15 जुलाई को 41 हजार 806 नए मरीज मिले। जिससे फिर खौफ पसरने लगा है। ओडिशा और मणिपुर में जहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है वहीं कर्नाटक ने दिसंबर तक के लिए जिला पंचायत का चुनाव टाल दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी तजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,949 नए मरीज सामने आए हैं और 542 लोगों की जान चली गई है। वहीं इस दौरान 40026 लोग स्वस्थ हो हुए है।