May 18, 2024

निशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प में 35 महिलाओं ने लिया लाभ

Faridabad/AliveNews : केएमसी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने सारन गांव की बड़ी चौपाल पर निशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया। इस चैकअप कैम्प में लगभग 35 महिलाओं ने लाभ लिया। इस दौरान विभिन्न जांच के साथ-साथ डॉक्टरों ने उचित परामर्श देते हुए निशुल्क दवाएं वितरित की।

चैकअप कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.पार्शी शुक्ला ने महिलाओं से संबंधित जांच जैसे प्रसूति की जांच, मूत्र संबंधी, सूजन, बीपी, सुगर इत्यादि बीमारियों की जांच कर महिलाओं को उचित परामर्श दिया। वहीं डॉ.पार्शी शुक्ला ने बताया कि कैम्प में अधिकतर शुगर, उच्च रक्तचाप, दमा, प्रसूति रोग, हड्डी, जोड़ों की बीमारी से पीड़ित मरीज पाये गये। इसके अलावा कई मरीज गंभीर बिमारी से ग्रस्त पाए गए उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई। इस बीच कुछ जरूरी दवाइयां भी मरीजों को निशुल्क दी गई। इस मौके पर केएमसी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की टीम और ग्रामवासी मौजूद रहे।