January 23, 2025

ऑनलाइन बाइक बेचने के जरिए ठगे 35 हजार

Palwal/Alive News: ऑनलाइन बाइक बेचने के जरिए 35 हजार 250 रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधीकारी जीतराम के अनुसार पलवल की कृष्णा कालोनी निवासी यशपाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने विज्ञापन देखकर बाइक खरीदने का सौदा किया था। बाइक बेचने वाले ने अपने आप को सीआईएसएफ का जवान बताते हुए कहा कि उसकी ड्यूटी जयपुर एयरपोर्ट पर है और तबादला होने वाला है।

पीड़ित ने उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर ऑनलाइन 35 हजार 250 की ट्रांजेक्शन कर दी। जिसके बाद पीड़ित को कोई बाइक नहीं दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।