May 19, 2024

कर्नाटक के नवोदय विद्यालय में 33 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, टेस्ट जारी

Bengaluru/Alive News : कर्नाटक स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना के नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 12 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे स्कूल में संक्रमितों की संख्या 33 पहुंच गई है।

दरअसल, संक्रमण का पता तब चला जब कुछ छात्रों को बुखार हो गया। स्कूल प्रबंधन ने जल्द ही सभी 270 छात्रों के लिए कोरोना टेस्ट करवाने की व्यवस्था की और बुधवार को इसकी रिपोर्ट आई, जिसमें ये सारे संक्रमित पाए गए।

इसके अलावा देश में कोरोना से हर दिन मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,60,989 सक्रिय है, जो कि 143 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,56,386 हो गई है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 हो गई है।