May 5, 2024

प्रदेश में हुई 28.3 एमएम बारिश, आज छाएंगे बादल, कल से साफ रहेगा मौसम

Chandigarh/Alive News: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शनिवार को भी हरियाणा में अच्छी बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रहेंगे और सोमवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है। सोमवार को तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

प्रदेश में एक जनवरी से आठ जनवरी के बीच 28.3 एमएम औसत बारिश हुई जो 911 फीसदी अधिक है। इस अवधि में 2.8 एमएम औसत बारिश होती है। शनिवार को प्रदेश में 17.9 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से नमी वाली हवाएं आने के कारण कई जिलों में ज्यादा बारिश हुई है। रविवार को कुछ हद तक बादलों का प्रभाव रहेगा।

सोमवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इधर, शनिवार को तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहे। सुबह के समय कुछ जिलों में बारिश हुई। इससे पहले शुक्रवार देर रात तक तेज हवाओं व बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश शुरू हो गई जो पूरी रात जारी रही। शनिवार सुबह लोगों की आंख खुली तब भी बारिश हो रही थी और चारों तरफ जलभराव का नजारा देखने को मिला।