May 21, 2024

जिले में 99 परीक्षा केंद्रों पर 27,552 परीक्षार्थी देंगे एचसीएस की परीक्षा

Faridabad/Alive News : आज बुधवार को सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में एचपीएससी द्वारा ली जाने वाली एचसीएस एग्जीक्यूटिव व अलाइड सर्विसेज की परीक्षा 24 जुलाई को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सफल संचालन करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर लगे ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर व अन्य अधिकारियों को टिप्स दिए गए। परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद ने रिहर्सल में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी आपस में तालमेल करके एचसीएस परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में पूरी सजगता से ड्यूटी दें। उन्होंने कहा कि सरकार और हरियाणा लोक सेवा आयोग का सहयोग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दो सत्रों में होने वाली एचसीएस परीक्षा के लिए 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 27552 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। सुबह के सत्र में परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।