January 23, 2025

गीता महोत्सव के दूसरे दिन 2500 बच्चे करेंगे श्लोक उच्चारण

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में आज से आगामी 4 दिसम्बर यानी रविवार तक धूम-धाम से जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन करीब 2500 बच्चे एक साथ गीता के श्लोकों का उच्चारण करेंगे। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों तथा सरकारी विभागों द्वारा स्टालें भी लगाई जाएंगी। आमजन सरकारी विभागों की स्टाल पर जाकर सम्बंधित विभाग द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं का लाभ व सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। महोत्सव में अक्षय उर्जा विभाग, नगर निगम, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, पशुपालन और प्रदूषण विभाग, मतस्य पालन विभाग सहित अन्य कई विभाग द्वारा स्टालें लगाई जाएंगी।

उपायुक्त ने कहा कि तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हरियाणा की मिट्टी से निकले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक ग्रंथ गीता के संदेश का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। ऐसे में जिला का प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में गीता के संदेश को धारण करे और नई पीढ़ी तक इन विचारों को पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के पहले दिन हवन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा गीता जयंती महोत्सव में अपनी-अपनी बेहतर रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

कार्यक्रम के पहले दिन क्षेत्र के सभी विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे दिन श्रीमद्भागवद्गीता पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिमसें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर शिरकत करेंगे व विधायक सीमा त्रिखा व विधायक नयनपाल रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वहीं तीसरे दिन उद्योगिक नगरी में प्रभातफेरी और दोपहर को शोभा यात्रा का निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को विधायक राजेश नागर द्वारा हरि झंडी दिखाई जाएगी।