December 28, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत में 23500 केसों का हुआ निपटारा

Faridabad/Alive News: राष्ट्रीय लोक अदालतों में 59348 केस रखे गए। जिनमें से कुल 23500 केसों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। उन्होंने बताया कि 5 अरब 9 लाख 92 हजार 324 रुपये की धनराशि विभिन्न केसों में स्टैलमैंट की गई है। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ अगस्तिन जॉर्ज मसीह के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा प्रांत के प्रत्येक जिले मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 14 बेंच लगाए गए थे। जिनमें नरेंद्र सुरा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, अमृत सिंह चालिया अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, संजय कुमार शर्मा प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट, आशु संजीव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश लेबर कोर्ट इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल, हरीश गोयल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, तैयब हुसैन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, ज्योति ग्रोवर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अनुराधा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, गगनदीप गोयल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सुमित तुरकिया न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, गौरंग शर्मा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, महेंद्र सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन परमानेंट लोक अदालत पब्लिक यूटिलिटी सर्विसेज, रूपम न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अमित अरोड़ा प्रेसिडेंट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल फोरम फरीदाबाद की बेंच बनाई गई थी।

सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने बताया कि जिनमें मोटर व्हीकल दुर्घटना 80, छोटे-मोटे अपराधिक मामले 2745, चेक बाउंस 835, बिजली से संबंधित 1023, समरी चालान 15000, श्रमिक विवाद 03 और 200 वैवाहिक संबंधित, दीवानी 553, बैंक रिकवरी 921, रेवेन्यू 2140 का निपटारा आपसी सहमति से किया गया।