December 22, 2024

सांसे मुहिम के तहत लगाए 21 त्रिवेणी के पौधे

Faridabad/Alive News : सांसे मुहिम के तहत गांव हीरापुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सेंकडो पौधे लगाए गए और साथ ही फलदार व छायादार 551 पौधे जिनमें पीपल, बरगद, नीम, गुलमोहर, आमला, अमरूद, इमली, अनार, हारसिंगार, चंपा वितरित किए गए।

दीपक आजाद हीरापुर ने बताया कि उन्होंने पौधे इस शर्त पर वितरित किये गए कि जो उनको लेकर जाएगा उन्हें वह पौधे देखभाल करके वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी लेगा तथा इस मौके पर पेड़ -पौधे की देखभाल की सभी को शपथ दिलाई गई। पौधा वितरण कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली जी, थाना छांयसा प्रभारी सुरेंद्र व सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत पंवार ने त्रिवेणी लगाकर कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि आज 21 त्रिवेणी गाँव हीरापुर के मंदिर, स्कूल और मोक्षधाम में लगाए गए। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दीपक आज़ाद का इतनी कम उम्र में समाज के प्रति समर्पण युवाओं के लिए एक अच्छा उदाहरण और प्रेरणा है। सांसे मुहिम के द्वारा जो पूरे फरीदाबाद शहर के अंदर पौधारोपण किया जा रहा है वह पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाकर उसे वृक्ष बनाना चाहिए।

पौधा वितरण कार्यक्रम में धीरज कौशिक, श्रीराम, मुलचंद् फौजी, विजय कौशिक, नरेश, चंदर, मामचंद, रामजीलाल, अर्जुन, मोहरराम, विनोद, अंकित देव, हितेश, तुहीराम, ओमप्रकाश, अक्की, राम नारायण सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।