Faridabad/Alive News : मंगलवार को 200 करोड़ के घोटाले मामले में निगम कमिश्नर रह चुके मोहम्मद शाइन विजिलेंस कार्यालय पहुंचे। विजिलेंस ने उनसे करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। विजिलेंस अधिकारियों ने मोहम्मद शाइन से ठेकेदार को किए गए करोड़ों के भुगतान समेत अन्य बिंदुओें पर पूछताछ की गई। हालांकि, बीतें दिनों विजिलेंस ने आईएएस मो.शाइन और अनीता यादव को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था।
इस घोटाले में विजिलेंस ने नगर निगम में तैनात रहे तीन आईएएस अधिकारी मो. शाइन, अनीता यादव और सोनल गोयल से पूछताछ के लिए राज्य सरकार से मंजूरी मांगी थी। सरकार ने विजिलेंस को मंजूरी भी दे दी थी। विजिलेंस ने पिछले दिनों सोनल गोयल को नोटिस जारी कर बुलाया था लेकिन वह वीआईपी कार्य में व्यस्त होने के कारण जांच में शामिल नहीं हुई। इसके बाद वह जांच के लेकर हाईकोर्ट चली गई। हाईकोर्ट ने विजिलेंस को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा था कि जांच के लिए अपनाई गई प्रक्रिया में उचित मापदंड का प्रयोग नहीं किया गया है।