January 22, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के आये 18,819 मरीज, 39 की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है।130 दिन बाद बीते 24 घंटे में 18,819 नए कोरोना मरीज मिले और 39 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार की तुलना नए संक्रमित 4312 ज्यादा मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक नए संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के साथ ही देश में सक्रिय केस बढ़कर 1,04,555 और दैनिक संक्रमण दर 4.16 फीसदी हो गई है। गुरुवार को मिले नए केसों के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,52,164 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 4953 का इजाफा हुआ है। देश में सक्रिय केस 122 दिन बाद 1 लाख के पार पहुंचे हैं।