December 23, 2024

बीते 24 घंटो में ब्लैक फंगस से 18 लोगो की मौत, 133 नए केस

Chandigarh/Alive News : जिले में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का प्रकोप जारी है। कोरोना आपदा के बाद अब ब्लैक फंगस, मरीजों पर हावी हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में 133 नए केस मिले हैं। जबकि एक ही दिन में ब्लैक फंगस के 18 मरीजों की मौत हो गई है। अब ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या बढ़कर 756 पहुंच गई है।

इनमें से 648 मरीजों का इलाज अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में चल रहा है और 58 मरीज ठीक हुए हैं। विभाग के अनुसार, गुरुवार को ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या 32 थी, जबकि कुल केस 623 थे। अब राज्य में कुल मृतकों की संख्या 50 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अब तक अंबाला में 7, भिवानी 9, फरीदाबाद 48, फतेहाबाद 12, गुरुग्राम 216, हिसार 179, झज्जर 13, कैथल-यमुनानगर-कुरुक्षेत्र 1-1, करनाल 27, नूंह 14, पंचकूला 5, पानीपत 34, रेवाड़ी 5, रोहतक 145, सिरसा में 39 ब्लैक फंगस के केस आ चुके हैं। इनमें से फरीदाबाद में 1, फतेहाबाद 4, गुरुग्राम 33, हिसार 5, करनाल, 2 रोहतक 1 और सिरसा में 12 मरीज ठीक हो चुके हैं।