Faridabad/Alive News: पुलिस में प्रशिक्षण पूरा होने उपरांत नवनियुक्त 167 एसपीओ का थाना-चौकियों में पदस्थापित करने के अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने अपने कार्यालय में सभी एसपीओ से मुलाकात की। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मुख्यालय नीतिश अग्रवाल, एसीपी मुख्यालय संदीप मोर, सेना लिपिक मैनपाल सिंह, प्रवाचक निहाल सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त ने एसपीओ का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस का कार्य सीधे तौर पर जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करना होता है। एसपीओ में नवनियुक्त जवानों के पास आर्मी, बीएसएफ और एचआईएसएफ जैसे अलग-अलग सुरक्षा बलों में कार्य करने का अनुभव है। इसलिए आमजनों की सेवा के लिए फरीदाबाद पुलिस और अधिक सशक्त हुई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नवनियुक्त एसपीओ में से 60 जवान सेन्ट्रल जोन, 60 जवान एनआईटी जोन तथा 47 जवान बल्लभगढ़ जोन में पदस्थापित किए गए है। सभी एसपीओ से पुलिस की सामान्य ड्यूटी ली जाएगी।