May 17, 2024

18 मृत बछड़ों का शव मिलने पर गौशाला संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की थाना आदर्श नगर पुलिस को आज मृत छोटे बछड़ों को सडक के किनारे गौबर के ढेर में पडे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 18 मृत बछड़ों को गौबर के ढेर से बाहर जेसीबी द्वारा निकालवाकर विधिवत तरीके से जमीन में गढ्ढा खोदकर निष्तारण किया।

गौबर के ढेर पर मौजूद शिवा दहिया निवासी प्रेम नगर बल्लबगढ चैयरमेन चेरिटेबल ट्रस्ट गौवंश सेवा धाम की शिकायत पर नन्दीग्राम गौशाला संचालक रुपेश यादव गौशाला के खिलाफ मृत छोटे बछड़ों की अनैतिक रुप से अंतिम क्रिया करने पर थाना आदर्श नगर में शिकायत से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला की गौशाला से गोबर और अवशिष्ट पदार्थ उठाने वाले कर्मचारी गोबर के साथ साथ मृत छोटे बछडे को भी फैक देते थे। हालांकि, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है।