May 8, 2024

पेशावर में ब्लास्ट,16 की मौत, 24 घायल

Alive News/ पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर में सुनहरी मस्जिद के सामने एक बस में धमाका हुआ। इसमें सवार 16 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में अधिक संख्या सरकारी कर्मचारियों की बताई जा रही है। यह प्राइवेट बस थी और सरकारी कर्मचारियों को मार्दन शहर से पेशावर ले जा रही थी। इसमें करीब 40-50 लोग सवार थे।

पुलिस का कहना है कि बस की सीट के नीचे 8 किलो का टाइम बम लगाया हुआ था। बस में सीएनजी के छह सिलेंडर भी थे, जो धमाके की वजह से फट गए थे। धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन तहरीक-ए-तालिबान पर इसका शक जताया जा रहा है। इस हादसे के बाद पेशावर के तीन बड़े अस्पतालों में इमरजेंसी लागू की गई है, जहां घायलों का इलाज जारी है।
जिस समय हादसा हुआ बस मेन सदर रोड पर थी। बस में विस्फोट सुनहरी मस्जिद से 50 फीट दूर हुआ। यही नहीं जहां हादसा हुआ, उससे कुछ दूरी पर एक बस स्टॉप भी है, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं, लेकिन ड्राइवर ने जख्मी हालत में भी बहादुरी दिखाते हुए बस को थोड़ा अलग जाकर रोका।