November 17, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 15906 नए मामले

New Delhi/Alive News : फेस्टिव सीजन शुरू होते ही राज्यों में फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। बंगाल के साथ ही देश के अन्य राज्यों में पिछले सप्ताह दुर्गा पूजा, दशहरा के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी हैं। बंगाल, हिमाचल और असम में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15906 केस दर्ज किए गए हैं।  इससे पहले शनिवार को 15,918 नए मामले आए थे। हालांकि, एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले एक दिन में कोरोना के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल जुलाई के बाद से कोरोना के मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिनों में बंगाल में दैनिक केस की संख्या 800 से अधिक हो गई है। इस सप्ताह मामलों में वृद्धि वाले अन्य दो राज्य असम और हिमाचल प्रदेश हैं। बंगाल में इस सप्ताह संक्रमण में स्पष्ट वृद्धि हुई है। पिछले सात दिनों में राज्य ने 5,560 नए मामलों आए हैं। यह पिछले सात दिनों (4,329) की तुलना में 28.4% अधिक है।