February 23, 2025

टीकाकरण के पहले दिन 14,918 लोगों को लगा टीका, संचालित हुए इतने सैशन

Chandigarh/Alive News: प्रदेश में रविवार को पहले दिन 18 से 44 वर्ष की आयु के 14,918 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। पूरे प्रदेश में इनके लिए 150 सैशन संचालित किए गए। करीब 15 हजार ने रविवार को वैक्सीन लगवाने के लिए समय लिया था। एसीएस राजीव अरोड़ा ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 38,47,634 डोज लगाई जा चुकी हैं। अरोड़ा ने कहा कि 2 लाख एक हजार 811 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक और 1,28,247 को दूसरी खुराक दी गई है।