January 5, 2025

रक्तदान शिविर में 140 यूनिट रक्त एकत्रित

जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं जे सी बोस यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Faridabad/Alive News: जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं जे सी बोस यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद के छात्र एवं छात्राओं ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक यूथ रेडक्रॉस समन्वयक नवीश कटारिया, के द्वारा बताया गया की इस शिविर में 140  यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

मुख्य अतिथि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सोरौत  द्वारा शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और शिविर में उपस्थित छात्र – छात्रों को रक्त के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सांझा करते हुए बताया कि समय समय पर रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। स्वस्थ आदमी ही रक्तदान कर सकता है और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। मानव सेवा में जितने भी लोग लगे हैं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उन सभी का अभिनंदन करती है।

शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी के द्वारा बताया कि समाज में रक्त जितना महत्वपूर्ण कार्य दूसरा नहीं है। एक प्रति यूनिट से दो से तीन लोगों का जीवन बचाने जैसा महान कार्य होता है। यह सभी योद्धा प्रेरणा स्रोत है। हम इनका जितना भी सम्मान करें वह कम है। शिविर के सफल आयोजन में अशोक कुमार, अरविंद कुमार, भूपेंद्र यादव एवं यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।