December 27, 2024

विभिन्न मामलों में जब्त 130 वाहनों की होगी नीलामी, 15 जून तक लोग कर सकते है नीलामी में

Faridabad/Alive News : पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में जब्त किए गए वाहन जिसमें कार, मोटरसाइकिल, ऑटो इत्यादि शामिल हैं की नीलामी की जानी है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल सहित अन्य मुकदमों जब्त किए गए 130 वाहनों की सूची को फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट http://www.faridabad.haryanapolice.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन 15 जून 2022 तक अपने वाहन का क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक लिस्ट में अपने वाहन की जानकारी प्राप्त करके संबंधित थाने या पुलिस लाइन कार्यालय के टेलीफोन नंबर 0129-2277540 पर संपर्क कर सकते हैं। इससे पहले 27 मार्च को नीलामी के लिए प्रकाशित किए गए वाहनों के साथ ही इन वाहनों की नीलामी भी कर दी जाएगी।