January 24, 2025

खराब मौसम और कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

New Delhi/Alive News: भारतीय रेलवे की एक दर्जन ट्रेनें गुरुवार को देरी से चल रही हैं। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि 13 ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं। इनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।

इनके अलावा, पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनें 20 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी। बताया गया है कि पूर्व रेलवे ने धनबाद हावड़ा के बीच मागरा स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण के चलते तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लेने की घोषणा की है। इस कारण 20 से 25 जनवरी तक रूट प्रभावित रहेगा।

हालांकि 22 जनवरी को ट्रैफिक ब्लाक से राहत दी गई है। ट्रैफिक ब्लाक के चलते पश्चिम बंगाल से चलने वाली चार ईएमयू ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं, तीन जोड़ी ट्रेनें गंतवय ना जाकर बीच के किसी स्टेशन पर जाएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी। इसके अलावा तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और इस दौरान ट्रेनों की देरी से चलने की संभावना है।