November 17, 2024

बीते 24 घंटे में संक्रमण के आए 13 हजार नए मामले, 164 लोगों की हुई मृत्यु

New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों मे तेजी से गिरावट जारी है।  बीते कुछ दिनों से 15 हजार कम मामले सामने आए हैं। सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा। पिछले 24 घंटे में 13 हजार नए मामले सामने आए, जबकि 164 लोगों की इस बीमारी से जान गई है। रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों की यह संख्या पिछले 231 दिनों में सबसे कम है।

आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब सात महीने बाद 13,058 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 200 से नीचे है। वहीं 19 हजार 470 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि त्योहार के सीजन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।