November 23, 2024

पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, जल्दी करें आवेदन

New Delhi/Alive News: पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए PNB ने पुरबा, बर्धमान और चंपारण सहित विभिन्न स्थानों के लिए चपरासी के पदों पर अप्लाई करने की कल अंतिम तिथि है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे PNB की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.pnbindia.in/ के माध्यम से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://www.pnbindia.in/ViewTenderEauction.aspx?type पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 15 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2022 है। उम्मीदवार अंग्रेजी में बुनियादी पढ़ने और लिखने के ज्ञान के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 14500 से रु. 28145 रुपये दिए जाएंगे।