November 16, 2024

125 नागरिक टीका लगवाकर कोरोना को मात देने को हुए तैयार

Palwal/Alive News : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग, श्याम नवयुवक परिवार , एच डी एफ सी बैंक पलवल और जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल की मदद से पलवल के बी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 125 लोगों को कोरोना टीका लगवाये। टीकाकरण कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ,एच डी एफ सी बैंक के प्रबंधक अरुण चौहान और समाजसेवी राहुल पांचाल ने किया।

शिविर का शुभारम्भ टोल प्लाजा श्रीनगर के रिवैन्यु प्रबंधक शाहनवाज खान, शिक्षाविद सतीश कौशिक, डा. जे पी पाराशर, कृष्ण कुमार सिंगला, रवि शर्मा, संतोष शर्मा, नितिन सिंगला,डा. गरिमा मंगला, डा. दयानन्द, जितेश कौशिक, सुमित जैन,शुभम सिंगला, विकास जैन, रिषभ जैन,अर्श मित्तल, मोहित गोयल, ने किया।

शिविर संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि नम्बर आने पर आप अपनी उम्र के अनुसार वैक्सीन जरुर लगवाये । वैक्सीनेशन से हम वायरस को हराने में देश का सहयोग करेंगे। लोगों को किसी भी तरह की भ्रांति में नहीं आना चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतें।

शिविर के संयोजक अल्पना मित्तल, अरुण चौहान और राहुल पांचाल ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम में 18से 44वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को पहली और दुसरी खुराक दी गयी। इस अवसर पर डा. अन्नु, डा. गौरव, दीपांशु गोयल, इंशात मंगला, मनीष मित्तल, पीयूष सिंगला, कुनाल गोयल, रुद्र नारायण ,विकल्प , तुषित, ए एन एम रेणु आदि ने विशेष सहयोग दिया।