January 23, 2025

अचानक खेलते-खेलते बोरवेल में गिरी 12 साल की बच्ची, 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला

New Delhi/Alive News: गुजरात में सुरेंद्र नगर जिले के गाजरणवाव गांव में बोरवेल में गिरी 12 साल की बच्ची की जान बचा ली गई है। बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी और 60 फीट की गहराई में फंसी हुई थी। बच्ची को बचाने के लिए सेना की मदद भी ली गई थी। आखिरकार करीब चार घंटें की मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

घटना ध्रांगध्रा तहसील के गजानवाव गांव की है। यहां रहने वाले एक आदिवासी परिवार की 12 साल की मनीषा सुबह करीब 7.30 बजे अपने खेत के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह बगल के खेत तक पहुंच गई और बोरवेल में गिर गई थी। कुछ बच्चों ने उसे गिरते देख लिया और घरवालों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

प्रांतीय अधिकारी, पुलिस, फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू टीम और सेना का काफिला मौके पर पहुंचा। इसके बाद युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मेडिकल टीम ने बच्ची को ऑक्सीजन सप्लाई करने का जिम्मा संभाला। दूसरी टीमों ने 40 फीट नीचे बोर तक पहुंचने का ऑपरेशन चलाया। इस तरह सिर्फ चार घंटे (7.30 से 11.30) में ही मनीषा को सकुशल बाहर निकाल लिया। मेडिकल चेकअप के लिए फिलहाल मनीषा को ध्रांगध्रा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

जून में भी हुई थी ऐसी ही घटना
बोर में बच्चे के गिरने की इसी तरह की घटना ध्रांगध्रा तहसील के ही डूडापुर गांव में जून महीने में भी हुई थी। यहां पांच साल का एक बच्चा 500 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। बच्चा 50 फीट की गहराई में फंसा था। बच्चे को सिर्फ 40 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन में ही सकुशल बाहर निकाल लिया गया था।