Faridabad/Alive News : रास्ता भटके 11 वर्षीय नाबालिग बच्चे को पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर अहम भूमिका निभाई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना थाना पल्ला की है। जहां एक 11 वर्षीय बच्चा लावारिस स्थिति में एक व्यक्ति को मिला। उस व्यक्ति ने उस बच्चे को पल्ला थाना की पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने जब उस बच्चे से उसके बारे में जानना चाहा तो बच्चे ने बताया कि वह भूलवश आगरा से एक बस में सवार हो गया। बस में उसे नींद आ गई और जब बस फरीदाबाद पहुंची तो उसकी नींद खुली। वह परेशान हो गया और रोने लगाया। फिर बस में एक व्यक्ति मिला जिसने, उसे पुलिस के पास पहुंचाया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बच्चे ने अपने घर का पता आगरा, उत्तरप्रदेश बताया और अपने परिजनों का मोबाईल नंबर भी दिया। पल्ला थाना की टीम ने बच्चे के परिजनों से संपर्क किया। परेशान परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके सगे-संबंधी बल्ल्भगढ़ में रहते हैं। सूचना के तुरंत बाद बच्चे के संबंधी बच्चे को लेने थाने में पहुंच गए। पुलिस ने कागजी कार्रवाही प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्चे को उसके संबंधियों को सौंप दिया।