January 23, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 10,488 नए मामले, 313 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ने के साथ दैनिक मामलों में तेजी से कमी आ रही है। शनिवार की अपेक्षा रविवार को जारी आंकड़ों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,488 नए मामले सामने आए हैं।  वहीं लोगों की 313 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा 12,329  लोग स्वस्थ भी हुए हैं।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 1,22,714 सक्रिय मरीज बचे हैं। मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 10,302  मामले सामने आए थे और 264 लोगों ने जान गंवाई थी।  देश में कोरोना से रिकवरी दर की बात करें तो यह 98.29 फीसदी है। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,39,22,037 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 4,65,662 मौतें हुई हैं। इसके अलावा अभी तक 3,45,10,413 कुल कोरोना के मामले सामने आए हैं।