January 23, 2025

नशा तस्करी मामले में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कपिल है जो यूपी के अटा गुजरान गांव का रहने वाला है। जनवरी 2022 में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के एक साथी रणवीर को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह उक्त आरोपी कपिल से गांजा खरीदकर आगे सप्लाई करता था। आरोपी रणवीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी कपिल को पकड़ने के लिए रेड डाली। परंतु आरोपी को यह पता चल चुका था कि उसका साथी आरोपी रणवीर पकड़ा जा चुका है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कल मच्छगर गांव से गिरफ्तार कर लिया।