November 19, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 10 हजार 549 नए मामले, 488 मरीजों की हुई मृत्यु

New Delhi/Alive News : देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार  549 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 488 लोगों की जान चल गई। इस दैरान 9 हजार 868 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। हालांकि एक्टिव केस की संख्या अब भी 1 लाख दस हजार से ज्यादा है । 

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,549 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 488 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,10,133 सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं, देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,59,237 हो गई है