January 23, 2025

हरियाणा स्टेट ग्रैप्लिंग चैम्पियनशिप में 10 खिलाडियों का चयन हुआ चयन

Faridabad/Alive News : ग्रैप्लिंग एसोसिएशन के प्रधान दुष्यंत सैनी ने बताया कि जिला स्तरीय ग्रैप्लिंग प्रतियोगिता में 10 खिलाडियों का चयन हरियाणा स्टेट ग्रैप्लिंग चैम्पियनशिप में किया गया है। यह प्रतियोगिता पानीपत में 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जिसमें जूनियर, सीनियर, महिला एवं पुरूष खिलाडी भाग लेगें। ग्रैप्लिंग एसोसिएशन से जिन खिलाडियों का चयन स्टेट प्रतियोगिता में हुआ है, उनमें दीपक कुमार 70 किलोग्राम भार वर्ग, पिंकी 60 किलोग्राम भार वर्ग, करण 60 किलोग्राम भार वर्ग, टेकराज अवस्थी 65 भार वर्ग, कनक मंडल 84 भार वर्ग, अवीनाश 77 भार वर्ग, यश 36 भार वर्ग, विशाल 30 भार वर्ग, ध्रुव 35 भार वर्ग, प्रखर श्रीवास्तव 66 किलोग्राम भार वर्ग शामिल है। कोच दीवाकर सैनी ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के खिलाडी ग्रैप्लिंग में बेहत्तर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेगें।