December 24, 2024

देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1.01 लाख नए मामले, 2427 की मौत

NewDelhi/Alive News : कोरोना संक्रमण मामलों में तेजी से कमी आने के बाद देश के कई राज्यों ने अनलॉक 2.0 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सोमवार यानी आज से अनलॉक 2.0 शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलेंगी और निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के आने की इजाजत है। बीते 24 घंटे में 1.01 लाख नए केस आए हैं जबकि 2427 मरीजों की जान गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 6.34% है। वहीं कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन पर खासा जोर दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना वैक्सीन की किल्लत की वजह से कई जगहों पर 18+ वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी गई है।