January 23, 2025

लिफ्ट के इमरजेंसी बटन ने भी नहीं किया काम, आधे घंटे तक फंसा रहा परिवार

Noida/Alive News: सेक्टर 39 के तामीरदार जिला अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने जा रहा परिवार चार वर्षीय बच्ची के साथ करीबन आधे घण्टे तक लिफ्ट में फसा रहा। बताया जा रहा है कि पांचवे मंजिल पर जाते समय लिफ्ट अचानक से रुक गयी। ऐसे में लिफ्ट में सवार लोगो ने अपनी सहायता के लिए काफी शोर मचाया। लिफ्ट में फंसे परिवार ने इमरजेंसी का भी बटन दबाया। परन्तु कोई भी मदद के लिए नहीं आया। लेकिन आरोप है लिफ्ट का इमरजेंसी बटन भी काम नहीं कर रहा था।

मेंटनेंस विभाग को दी गयी पुरे मामले जानकारी

जिसके बाद अंदर फंसे व्यक्ति ने अपने परिचित को फोन कर मदद के लिए बुलाया। परिचित के पहुंचते ही अस्पताल के मेंटेनेंस विभाग को पूरे मामले की जानकारी मिली। करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे होने के बाद विभाग ने उन्हें बाहर निकाला। अहम है जिला अस्पताल में रोजाना दो से ढाई हजार मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं।

आए दिन हो रही हैं घटनाएं

दो दिन पहले ही लिफ्ट गिरने से आठ लोगों की मौत हुई है। ऐसे में शहर वासी दहशत में हैं। अहम है कि जिले में लिफ्ट हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आ ही जाती है। जिला प्रशासन के सभी दावे इन हादसों के सामने फीके नजर आते हैं। हाइराइज इमारतों वाले शहर में लाखों लोगों को हर वक्त लिफ्ट के सहारे रहना पड़ता है। ऐसे में लगातार हो रहे हादसों से लोग डरे हुए हैं।