January 23, 2025

लिंग्याज विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

Faridabad, 12 March: लिंग्याज विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा कलाइड कंप्यूटिंग टैक्नोलॉजी पर दो दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यत: यह कार्यशाला छठे सेमेस्टर के लिए आयोजित की गई थी। कलाइड कंप्यूटिंग हाल ही में ऑटो उद्योग में वजबर्ड के रूप में उभरा है। वर्कशाप में मुख्यत: ओपन स्टैक टैक्नोलॉजी एवं एडब्ल्यूएस टैक्नोलॉजी पर जोर दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने इटरेकिव सेशन भी आयोजित किया।

6a09a287-7760-4d99-92fb-d3cb0391aab9

वर्कशाप में आएफसी थ्री के सीनियर काउंसलटेंट राहुल एवं हितेश ने छात्रों को कलाइड कंप्यूटिंग के बारे में बताया। इस कार्यक्रम मुख्य आयोजन डा. पूनम तंवर ने किया। इस मौके पर विभाग के प्रमुख डा. तापस कुमार ने आयोजकों की इस आयोजन के लिए सराहना की।भी समर्थन है।