May 8, 2024

दलित महिलाओं से दुर्व्यवहार मामले में महापंचायत आज

Faridabad, 13 मार्च : सेल्स टैक्स विभाग के कर्मचारी द्वारा दलित महिलाओं से दुर्व्यवहार करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आज सैंकडों महिलाओं ने वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया के नेतृत्व में सैक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं को संबोधित करते हुए जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि जब तक महिलाओं को न्याय नहीं मिल जाता वह इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर रविवार को तिगांव में इस मामले को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दोषी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत 26 फरवरी को सेल्स टैक्स विभाग के एक चतुथे श्रेणी कर्मचारी ने अपने आफिस के सामने रेखा, मीना, 39eff607-0d12-4d9c-99db-99fb1052b636सविता, राजेश्वरी, सरोज, राजवती, हरवती सहित दर्जनों महिलाओं को मांगों को लेकर ठेकेदारी के प्रथा के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में जाने से रोका और उनके साथ गाली गलौच व धक्का-मुक्की की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ वह जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। चंदेलिया ने बताया कि इस मामले को लेकर रविवार को तिगांव में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें बाल्मीकि समाज के साथ सभी बिरादरियों के लोग हिस्सा लेंगे ताकि महिलाओं को न्याय मिल सके।