May 8, 2024

मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में हुआ नैशनल वर्कशॉप का आयोजन

Faridabad/Alive News : मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में शनिवार को इंडियन नैशनल कमिटी आफ इंटरनैशनल असोसिएशन आफ हाइड्रोलॊजिस्ट (आईएनसी आफ आईएएच) व म्युनसिपल कॊरपोरेशन फरीदाबाद (एमसीएफ) के सहयोग से नैशनल वर्कशॉप  का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का आयोजन स्मार्ट सिटीज व गांवों में भूजल की भूमिका विषय पर किया गया। वर्कशॉप  हरियाणा की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। वर्कशॉप का उद्घाटन हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी के द्वारा किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल ग्राउंड वॊटर बोर्ड के चेयरमैन के.बी. बिसवास, डीएसटी के एडवाइजर डॉ. संजय बाजपाई मौजूद रहे।
56
नैशनल वर्कशॉप  का उद्देश्य सरकारी संस्थाओं, रिसर्च इंस्टीट्यूट, उद्योगों, एनजीओ, संस्थाओं को एक माध्यम पर लाकर जागरुकता फैलाना रहा। स्मार्ट सिटीज व गांवों में भूजल की भूमिका पर सभी ने इस माध्यम पर अपने विचारों को रखा। इस मौके पर सावित्रि चड्डा मैमोरियल आईएनसी-आईएएच अवार्ड दिया गया। 2 अवार्ड इंडियन हैड्रोलोजी के क्षेत्र में बेहतर करने वालों व एक अवार्ड इंडियन हाइड्रोलोजी क्षेत्र में काम करने वाले यंग साइंटिस्ट को दिया गया। नई दिल्ली जेएनयू के प्रोफेसर सोमित्रा मुखर्जी को एक्सीलैंस इन ग्राउंड वाटर साइंसिज, हैदराबाद एनजीआरआई प्रोफेसर शकील अहमद ने ग्राउंडवाटर इंवैसटिगेशन एंड मैनेजमेंट वहीं सीजीडब्ल्यूबी भुवनेश्वर के डॉ. सुदर्शन साहु ने यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त किया।
57
इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि ग्राउंडवाटर पर आयोजित की गई नैशनल वर्कशॉप का हिस्सा बनना काफी संतुष्टिदायक है। स्मार्ट सिटीज के लोग स्मार्ट व संवेदनशील है। मैं मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी को तहे दिल से बधाई देता हूं कि उन्होंने बेहतर इंसार तैयार करने की सोच के साथ एक ऐसा माध्यम तैयार किया जहां अलग-अलग क्षेत्रों के लोग भूजल के मुददे पर इकट्ठे  हुए। वहीं इस मौके पर आईएनसी-आईएएच के प्रेसिडेंट व सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के चेयरमैन रह चुके डॉ. डी.के.चड्डा ने कहा कि  स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती जल मैनेजमेंट है खासकर भूजल। 100 स्मार्ट सिटी बनाने के बाद अब अगला कदम 132 स्मार्ट गांव तैयार करना है। बेहतर साइंस व तकनीक के साथ बेहतर सिवरेज सिस्टम की मदद से यह गांव चुने जाएंगे। ऐसे में स्मार्ट सिटी में जल संरक्षण व जल संसाधनों का सही से प्रयोग होना बहुत जरूरी है।
58
भूजल के मुद्दों पर बोलते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि स्मार्ट सिटीज के विकास के लिए बेहतर तकनीक से लेकर इसमें आम जन की भूमिका व अलग अलग जरूरी मुद्दों पर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य में वर्कशॉप सफल हुई है। यह वर्कशॉप जल से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करेगी। हरियाणा की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में शुरू की गई यह पहल बदलाव की लहर की ओर पहला कदम हैं। वर्कशॉप के निष्कर्ष में स्मार्ट सिटीज व गांवों में जल संसाधन के बेहतर प्रयोग व जल संरक्षण के लिए रोड मैप प्रस्तुत किया। यह मॉडल राज्य में सफल होने के बाद पूरे देश में भी लागू किया जा सकता है। इसी सोच के साथ मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में सेंटर फोर एड्वांस्ड वॊटर टेक्नोलॊजी एंड मैनेजमेंट की शुरुआत लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए की गई है।
वर्कशॉप में एमसीएफ कमिश्नर सोनल गोयल, जेएनयू की प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर सी.माहापात्रा, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट (इंडिया) लिमिटेड (ईपीआई) के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एस.पी.एस बख्शी, साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, प्रोफेसर्स, रिसर्च स्कोलर्स व स्टूडेंट्स, आरडब्ल्यूए की प्रतिनिधित्व व अन्य संगठन के लोग मौजूद रहे।
कैशलैस लेनदेन की सरकारी पहल की गई लांच
वर्कशॉप में कैशलैस लेनदेन की सरकारी पहल लांच की गई। लोगों को कैशलैस लेन देन के लिए जागरुक करने के लिए इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (ईपीआई) व मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से इस पहल को लांच किया गया। कैशलैस लेनदेन की इस पहल को अलगअलग मॉडल व एप्लीकेशन जैसे यूपीआई, यूएसएसडी, ई वॉलेट, कार्ड, पीओएस व एईपीएस आदि के द्वारा प्रयोग किया जा सकता है। इस पहल के बारे में बताते हुए इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट (इंडिया) लिमिटेड (ईपीआई) के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.एस.पी.एस बख्शी ने कहा कि ईपीआई लोगों को कैशलैस लेनदेन के लिए जागरुक करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं इस पहल के बारे में बोलते हुए डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना इस सरकारी पहल में ईपीआई के साथ जुड़कर गौरांवित है। यह पहल लोगों को कैशलैस लेन देन के बारे में जागरुक करेगी।